सूखी खांसी की देसी दवा- बच्चों में सूखी खांसी के लिए घरेलू उपचार

सूखी खांसी की देसी दवा- बच्चों में सूखी खांसी के लिए घरेलू उपचार

जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ रही हैं, छोटे बच्चों में सूखी खांसी और जुखाम जैसी समस्या बढ़ती दिख रहीं है। इससे बचने के लिए हमें कुछ आदतों में सुधार करना होगा और इससे बचने के लिए आज हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आसानी से अपनाया जा सकता है। और इन उपायों से सर्दी में आप अपने बच्चों को सूखी खांसी और जुखाम जैसी समस्यायों से बचा सकते हैं।

बच्चों को ठंड के मौसम में सूखी खांसी का सामना करना पड़ता है। अगर आपके बच्चे की भी ऐसी स्थिति हो तो यहां कुछ आसान घरेलू उपाय बताए गए हैं जो उन्हें ताजगी और राहत दे सकते हैं।

हम आपको बता दे की बच्चों को सूखी खांसी से राहत प्रदान करने के लिए कई सूखी खांसी की देसी दवा और प्रमाणिक घरेलू उपचार हैं। यहाँ कुछ प्रमुख भारतीय घरेलू नुस्खे हैं जो बच्चों में सूखी खांसी को कम करने में मदद कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

सूखी खांसी की देसी दवा व उपाय

विशेषज्ञ भी सूखी खांसी के घरेलू उपचार के लिए आपको शहद, मुलेठी और अदरक की सलाह देते हैं। इन चीजों में हीलिंग गुण होते हैं जो न सिर्फ खांसी से राहत दिलाते हैं बल्कि इम्यूनिटी पावर भी बढ़ाते हैं। एक चम्मच शहद में अदरक के रस की कुछ बूंदें मिलाकर सेवन करने से आपको राहत मिलती है।

सर्दियों में जितना हो सके जमी हुई चीजों का सेवन करने से बचें। और हरी सब्जियां खाएं. हरी सब्जियों का सेवन करने से रक्त संचार भी बेहतर होता है।

1. हल्दी और गरम पानी: सबसे पहले एक चमच ताजगी भरी हल्दी को गर्म पानी में मिलाएं। फिर उस गर्म पानी में मिली ताजगी भरी हल्दी मिश्रण को रात में सोने से पहले बच्चे को पिलाएं। ऐसा करने पर बच्चे को सूखी खांसी से राहत मिलेगी।

2. शहद और तुलसी: अगर बच्चे को रोजाना लगा तार सूखी खांसी हो रही हैं तो उसको खतम करने के लिए तुलसी की 4-5 पत्तियों को एक चमच शहद के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को रोजाना बच्चे को दिन में कुछ बार चाटने के लिए दें।

3. अदरक का रस: आगर बच्चो को लगा तार सूखी खांसी हो रही हैं तो उसको ठीक करने के लिए साफ एवं ताजा अदरक का रस निकाल कर एक चमचम शहद के साथ मिलाकर पूरे बच्चे को पिलाएं जिसको पीने के बाद बच्चे को इस सूखी खांसी से राहत मिलेगी।

4. गर्म दूध में हल्दी: आपको बता दे की बच्चो में लगा तार होने वाली सूखी खासी को रोकने सबसे आसान तरीका हैं सबसे पहले एक चमचम शुद्ध हल्दी को लेकर गर्म दूध में मिलायें। फिर उसके बाद इसे रात में सोने से पहले बचे को पिला दे, यह सूखी खांसी में आराम प्रदान करता है।

5.हल्दी वाला दूध: बच्चो में लगा तार होने वाली सूखी खासी को कम करने के लिए गरम दूध में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर बच्चो को पिलाएं, यह उपाये लगा तार होने वाली सूखी खांसी को शांत कर देता है।

6.तुलसी की पत्तियां: ठंड के मौसम में तुलसी की पत्तियों को चाय बनाते समय चाय में डाल देना चाहिए जिस से सूखी खासी में आराम मिलता हैं। या फिर तुलसी की पत्तियों को चबाना चाहिए ऐसा करने पर सूखी खांसी से आराम मिलता है।

7. मुलेठी और काली मिर्च:

खांसी हो या गले में खराश हो मुलेठी का सेवन करने से जल्दी आराम मिलता हैं और साथ ही मुलेठी गले में ज्यादा बलगम बनने से रोकती है और खांसी से आपको बहुत राहत दिलाती है।

काली मिर्च गले की जलन से राहत दिलाती है साथ ही अगर इसका सेवन शहद के साथ किया जाए तो खांसी से जल्दी आराम मिलता हैं।

सूखी खांसी के लक्षणों पर बच्चों को राहत देने के लिए सूखी खांसी की देसी दवा और आहार

आइए आपको बताते हैं कि ठंड के मौसम में सूखी खांसी की देसी दवा के लिए बच्चों को क्या खाद्य पदार्थ देने चाहिए। सबसे पहले हम सूखी खांसी की देसी दवा के लिए घर में उपलब्ध चीजों का प्रयोग करके सूखी खांसी की देसी दवा का जुगाड़ करते हैं।

इन सूखी खांसी की देसी दवा को हम दादी माँ के नुस्खें भी कहते हैं। जोकि इन सूखी खांसी की देसी दवा के रूप में कारगर भी साबित होते हैं। सूखी खांसी की देसी दवा के बारें में आपको इस विषय पर पूरी जानकारी देते हैं।

1.जूस और फल:

बच्चों को लगातार सूखी खांसी होने पर उनको नींबू का रस,अमरूद का रस, या खुबानी का रस दे, जो उनके इम्यून सिस्टम को सहारा पहुंचा सकता है। ये फल विटामिन सी और अन्य पोषण तत्वों से भरपूर होते हैं, जो बच्चों की सेहत को मजबूती प्रदान करते हैं। इन जूसों को पूर्ववत निकालकर बच्चों को पिलाने से, उन्हें खांसी और ठंड के खिलाफ बचाव में मदद मिलती है।

2.तुलसी और शहद का मिश्रण:

तुलसी की पत्तियों का रस और शहद को मिलाकर बनाएं, और बच्चों को पिलाए, यह खांसी को ठीक करने में मदद करता हैं।

3.अदरक की चाय:

अगर बच्चों को लागातार सूखी खासी हो रहीं हैं तो उनको अदरक की चाय बनाकर पिलाए ऐसा करने पर बच्चो में होने वाली सूखी खासी से बच्चो को आराम मिलेगा, और ऐसा करने पर बच्चों की सूखी खांसी की शांत हो जाएंगी।

इसके अलावा, ध्यान रखें कि बच्चों को प्यास बनी रखना भी महत्वपूर्ण है, ताकि वे हाइड्रेटेड रहें। आपके डॉक्टर से सलाह लें और अपने बच्चे की आदतों और स्वास्थ्य का देखभाल का ध्यान रखें।

नोट: यदि इन उपायों के बावजूद भी आपको समस्या हो तो कृपया अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्मीद करते हैं आपको सूखी खांसी की देसी दवा के बारें में दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, और आपसे अनुरोध है की आप अपने दोस्तों और संबंधियों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि वो सूखी खांसी की देसी दवा के बारें में जान सकें। और इस सर्दी अपने और अपने बच्चों का बचाव कर सकें।

इसको भी पढ़े: कोविड 19 JN1 न्यू वैरिएंट: जानिए लक्षण और बचाव के बारे में

Share now:

नमस्ते, मेरा नाम शुभम चौहान है और मैं एक कंटेंट राइटर, क्रिएटर हूं। मुझे हेल्थ & फिटनेस और मनोरंजन जैसे विषयों पर लोगों को जानकारी प्रदान कराना बहुत पसंद है।

Leave a Comment