Onecard Credit Card: Apply For free, Charges, Benefits & More – हर students के पास होना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड।

Onecard Credit Card: Apply, Charges, Benefits & More – हर students के पास होना चाहिए ये क्रेडिट कार्ड

आज के समय में स्टूडेंट लाइफ में सबसे ज्यादा जरुरत होती है पैसों की जिनसे वो अपनी पढाई संबंधी जरूरतों को पूरा कर सकें। घर से जितने भी पैसें मिलते हैं वो महीने के अंत से पहले खर्च हो ही जाते हैं।

इसीलिए खर्चों को ठीक तरह से प्रबंधन करना, क्रेडिट बनाना और व्यक्तिगत वित्त की दुनिया में नेविगेट करना स्टूडेंट्स के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

इसी को ध्यान में रखते हुए Onecard जैसी कंपनी ने ये Credit Card लॉन्च किया हैं जो विश्वसनीय हैं। और ये बिना किसी सालाना शुल्क के आपका मिलता हैं। नहीं तो मार्केट में बहुत सी कम्पनियाँ है जो अपने क्रेडिट कार्ड के लिए बहुत ज्यादा फीस लेती हैं। जो भी स्टूडेंट्स एक best credit card को ढूंढ रहें तो आज इस लेख को पढ़ने के बाद तक आपको आपका क्रेडिट कार्ड मिल जायेगा।


What is Onecard Credit Card? (क्या हैं वनकार्ड क्रेडिट कार्ड ?)

अगर आप क्रेडिट कार्ड के बारे में खोज रहें होंगे तो आपको ये तो पता ही होगा की क्रेडिट कार्ड होता क्या हैं। इसीलिए आज हम उसके बारें में बात नहीं करेंगे बल्कि बात करेंगे की वनकार्ड क्रेडिट कार्ड क्या हैं।

वनकार्ड अन्य किसी भी उपलब्ध क्रेडिट कार्ड की तरह नहीं हैं; यह खासकर स्टूडेंट्स को ही ध्यान में रखकर बनाया गया एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड है। जैसे-जैसे हम वनकार्ड क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं और लाभों पर बात करते जायेंगे, आपको यह स्पष्ट होता चला जाएगा कि यह बाकी अन्य क्रेडिट कार्ड से अलग क्यों है।

Onecard Credit card features and benefits (वनकार्ड क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ)

1. No Annual fee (कोई वार्षिक शुल्क नहीं)

वनकार्ड की तरफ से आया क्रेडिट कार्ड बिल्कुल फ्री हैं मतलब आपको इसके अप्लाई करने के दौरान कोई भी charges देने की जरुरत नहीं हैं।
बिना किसी वार्षिक शुल्क के, यह क्रेडिट कार्ड सुनिश्चित करता है कि छात्र अतिरिक्त वित्तीय बोझ के बारे में चिंता किए बिना क्रेडिट का उपयोग कर सकें।

2. Rewards Program (रिवार्ड्स प्रोग्राम)

Onecard Credit Card एक रिवार्ड्स सिस्टम के साथ आता है जो जिम्मेदार खर्च को प्रोत्साहित करता है। छात्र प्रत्येक खरीदारी के लिए अंक अर्जित कर सकते हैं, जिन्हें विभिन्न लाभों के लिए भुनाया जा सकता है, जैसे पाठ्यपुस्तकों पर छूट, यात्रा वाउचर या यहां तक कि कैशबैक।

इन रिवार्ड्स पॉइंट को प्रयोग करके आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल में भी छूट प्राप्त कर सकते हैं। Billing cycle पर खर्च करने पर आपको 5 गुना ज्यादा रिवार्ड्स पॉइंट मिलते हैं। तो है ना यह एक बेहतरीन क्रेडिट कार्ड।

3. Real Time Expense Tracking (वास्तविक समय व्यय ट्रैकिंग)

वनकार्ड एक user friendly mobile app प्रदान करता है जो आप स्टूडेंट्स को वास्तविक समय में अपने खर्चों को ट्रैक करने की अनुमति देता है।

यह सुविधा वित्तीय जागरूकता और जिम्मेदार खर्च को बढ़ावा देती है, जो ज्यादा खर्च करने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके उपयोग से आप अपने खर्चों में कटौती कर सकते हैं।

4. Hidden Charges (छिपा हुआ शुल्क)

जैसा की आपको बताया गया है की इस Onecard Credit Card को लेने के लिए ना तो कोई वार्षिक शुल्क है, ना कोई hidden charges ये आपसे लेता हैं। फिर भी आपको बतादें की यदि आप समय पर अपने बिल का भुगतान नहीं करते है जो की हर महीने की 7 तारीख़ हैं। तब आपको अपने generated bill पर charges देखने को मिल जाते हैं।

लेकिन इसके लिए भी onecard ने एक बेहतरीन स्कीम अपने users को दी हुई हैं। वो हैं pay with emi ऑप्शन। जिसका उपयोग करके आप अपने बिल को टुकड़ो में बाँटकर जमा कर सकते हैं। इसी वजह से ये Onecard Credit card बेहतरीन क्रेडिट कार्ड की लिस्ट में आता हैं।

5. Make credit history for zero cibil score students (शून्य सिबिल स्कोर वाले छात्रों के लिए क्रेडिट इतिहास बनाना)

तो आइए सबसे बेहतरीन वजह को जिसकी वजह से हमने आपसे कहा है की हर स्टूडेंट के पास ये Onecard Credit Card होना चाहिए। वनकार्ड की सबसे खास विशेषताओं में से एक इसकी छात्रों को शुरुआत से ही अपना क्रेडिट इतिहास बनाने में मदद करने की क्षमता।

शून्य या सीमित Cibil score वाले छात्रों के लिए, वनकार्ड क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदार उपयोग सकारात्मक क्रेडिट इतिहास स्थापित करने के लिए कार्य करता है। समय पर बिल भुगतान और जिम्मेदारी से इसका प्रयोग करना आपका cibil score बनाने में मदद करता हैं।

जिन स्टूडेंट्स का cibil score low है वो भी इसकी मदद से अपना cibil score बढ़ा सकते हैं। जो भविष्य में आपको बैंक से लोन, emi पर खरीदने में मदद करता है। अब बैंक cibil score को ध्यान में रखते हुए ही आपको services प्रदान करते हैं।

अगर आपका cibil score बेकार है (जोकि 700 से कम होने पर होता हैं) तब आपको भविष्य में कोई भी बैंक लोन नहीं देगा। तो आज ही अपना क्रेडिट कार्ड वनकॉर्ड के माध्यम से बनवाए और अपना cibil score मजबूत करें।

आपको बतादें की जिन लोगों का सिबिल स्कोर जीरो है या फिर 750 से काम हैं। उनको fd credit card के माध्यम से ये क्रेडिट कार्ड मिलेगा। जिसे आप 5000 रुपए से लेकर 2,50,000 रुपए तक का बनवा सकते हैं। एक बार सिबिल स्कोर बन जायेगा तो आपको फिर कहीं से भी क्रेडिट कार्ड उसके अनुसार मिल जायेगा। इस पर आपको 7.5% fd return भी मिलेगा।

How to Apply for Onecard Credit Card?(वनकार्ड क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?)

  • Onecard Credit Card के लिए आवेदन करने के लिए वनकार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। या फिर प्लेस्टोर से वनकॉर्ड एप्प डाउनलोड करें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ 👉 क्लिक करें
  • फिर आपको एक नेविगेशन के साथ अपनी जानकारी को भरने के लिए जैसे जैसे निर्देश मिले भरते चले जाना हैं। सबसे पहले मोबाइल नंबर से ओ.टी.पी के साथ सत्यापन करें। उसके बाद अपने जानकारी जैसे की नाम, पैनकार्ड, पता आदि भरें।
  • फिर जितने लिमिट के लिए आप अपना क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं उसके लिए fd amount कटवाकर, उतने का क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।
  • फिर अपनी दी गयी जानकारी दोबारा जांचें, और सबमिट करने से पहले अपने आवेदन की पुष्टि करें।
  • उसके बाद आपकी जानकारी को चेक किये जायेगा और approval मिलने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया के लिए onecard द्वारा सूचित कर दिया जायेगा।
  • आगे की प्रक्रिया में आपको वीडियो केवाईसी के माध्यम से आपकी जानकारी को सत्यापित किया जाएगा और उसके बाद पुष्टि की जाएगी उसके कुछ दिनों बाद ही आपको आपका कार्ड घर पर प्राप्त हो जाएगा।
  • जब आपको वनकॉर्ड कार्ड क्रेडिट कार्ड घर पर प्राप्त हो जाएगा तो आप उसको स्कैन करके एक्टिवेट कर सकते हैं और उसके बाद आप उसको जहां चाहे ऑनलाइन, ऑफलाइन स्टोर पर उपयोग कर पाएंगे।

देखिए, Onecard एकमात्र ऐसी कंपनी है जो कम सिबिल स्कोर होने पर भी आपको क्रेडिट कार्ड देती है। यह कंपनी विश्वसनीय और पुरानी भी हैं। भले ही मार्केट में बहुत सी कंपनी आगयी हैं जो इसके जैसे दावे करतीं हैं।

लेकिन हम आपको राय देते है की Onecard के माध्यम से ही अपना कार्ड लें। 50000 रुपए से ऊपर की fd करने पर आपको metal credit card कोई और कंपनी प्रदान नहीं करती हैं।

और Onecard ही ऐसी कंपनी है जिसने metal credit card सबसे पहले शुरू किया था। उम्मीद करते हैं आपको यहाँ दी गयी जानकारी अच्छी लगी होगी, और आपसे अनुरोध है की आप अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर करें ताकि वो भी इस क्रेडिट कार्ड का लाभ उठा सकें, धन्यवाद।

Apply करें 👉क्लिक करें

Also read this : Paytm Postpaid 2024 : how to activate, charges, benefits etc.

Tags: onecard credit card apply, onecard credit card customer care number, onecard credit card eligibility, onecard credit card review, what is onecard credit card, how to get onecard credit card, onecard credit card india


Share now:

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवनीत कुमार है और मैं इस वेबसाइट का फाउंडर हूं। मुझे लोगों तक नवीनतम जानकारी पहुंचाना बहुत पसंद हैं। मैं पिछले 3 वर्षों से लोगों को नौकरी, मनोरंजन, विज्ञान और हेल्थ & फिटनेस जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान कर रहा हूं।

Leave a Comment